साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का आज जन्मदिन है. विजय का जन्म 9 मई 1989 को हैदरा बाद में हुआ था. विजय का जन्म एक तेलुगू परिवार में हुआ था. उनके पिता देवरकोंडा गोवर्धन राव टीवी स्टार रह चुके हैं. विजय देवरकोंडा थियेटर भी कर चुके हैं. हैदराबाद के थियेटर सूत्राधार में उन्होंने कई प्ले किया था. आज विजय के जन्मदिन पर चलिए आपको बताते हैं उनके जुड़ी कुछ रोचक बातें...
कभी बैंक अकाउंट किया गया था सील
विजय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में आई फिल्म 'नुव्विला' से की थी. लेकिन लोकप्रियता उन्हें अर्जुन रेड्डी से मिली. इस फिल्म से ना सिर्फ उनके साउथ इंडियंस फैंस की संख्या बढ़ी बल्कि उत्तर भारत में भी उनके फॉलोअर्स में जबरदस्त इजाफा हुआ. विजय ने एक बार बताया था कि कभी बैंक अकाउंट में 500 रुपये न होने की वजह से उनका अकाउंट बंद कर दिया गया था. इसपर उनके पिता ने उन्हें 30 की उम्र से पहले अमीर बनने की सलाह दी थी. और एक समय ऐसा आया जब विजय देवरकोंडा का नाम फोर्ब्स द्वारा जारी अंडर 30 की लिस्ट में आया.
I was 25. Andhra Bank lo 500 Rs. min balance maintain cheyakapothe lock chesinru account. Dad said settle before 30 - That way you can enjoy your success when you are young and parents are healthy.
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) February 4, 2019
4 years later -
Forbes Celebrity 100, Forbes 30 under 30. pic.twitter.com/6EVUJwmeZA
जुबली हिल्स में रहते हैं विजय
विजय हैदराबाद के जुबली हिल्स में बने आलीशान बंगले में रहते हैं. इस बंगले को उन्होंने अर्जुन रेड्डी की सफलता के बाद खरीदा है. इस लग्जरी बंगले की कीमत 15 करोड़ के करीब है. विजय देवरकोंडा के पास मर्सिडीज बेंज, रेंज रोवर और ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं. विजय देवरकोंडा फिल्म निर्माता भी हैं. उनकी कंपनी का नाम 'हिल एंटरटेनमेंट' है. उनका अपना क्लोथिंग ब्रांड भी है. विजय देवरकोंडा 30 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
रश्मिका मंदाना से जोड़ा जाता है नाम
विजय देवरकोंडा ‘पेली चुपूलु’, 'डियर कामरेड', 'वर्ल्ड फेमस लवर' ‘अर्जुन रेड्डी’, ‘महानती’, ‘गीता गोविंदम’ और ‘टैक्सी ड्राइवर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. विजय का नाम रश्मिका मंदाना के साथ जोड़ा जाता है.