मिर्जापुर के बबलू भैया यानी विक्रांत मेसी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से शादी कर ली. शादी उनके गांव में 18 फरवरी को हुई और आज सोशल मीडिया पर दोनों ने शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. इससे पहले दोनों ने 14 फरवरी को अपनी शादी रजिस्टर कराई थी. शादी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस उन्हें आगे के जीवन के लिए बधाई दे रहे हैं.
वायरल हो गईं तस्वीरें
विक्रांत ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "सात सालों का ये सफर आज सात जन्मों में बदल गया. इस सफर में हमारा साथ देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया. शीतल एवं विक्रांत." फोटोज में विक्रांत ने व्हाइट शेरवानी पहनी हुई है. वहीं शीतल रेड ब्राइडल लहंगे में नजर आईं. दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि विक्रांत और शीतल एक दूसरे को 2015 से डेट कर रहे हैं. साल 2019 में दोनों ने सगाई कर ली थी. विक्रांत मेसी को तो आप सब बखूबी जानते हैं लेकिन कौन है शीतल ठाकुर जिससे विक्रांत ने शादी की, आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
कौन है शीतल ठाकुर?
शीतल का जन्म 13 नवंबर 1991 को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हुआ था. उन्होंने स्कूलिंग की पढ़ाई चंडीगढ़ से की है. उसके बाद उन्होंने दिल्ली के कॉलेज से बीटेक किया है. एक अभिनेत्री बनने की ख्वाहिश के साथ वो मुंबई शिफ्ट हो गईं. शीतल पेशे से एक मॉडल और एक्टर हैं. शीतल ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत साल 2012 में की थी.कॉलेज में पढ़ाई के दौरान शीतल ने 'फेमिना मिस हिमाचल प्रदेश' का खिताब जीत लिया था. इसके बाद उन्हें मॉडलिंग के ऑफर आने लगे थे.
पंजाबी फिल्म से मिला पहला ब्रेक
साल 2016 में उन्हें पंजाबी फिल्म 'बमबुकट' से पहला ब्रेक मिला. उन्होंने 'अपस्टार्टास', 'बृज मोहन अमर रहे' और 'छप्पड़ फाड़ के' जैसी वेब सीरीज में काम किया. साल 2018 में आई वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में उन्होंने विक्रांत मेसी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया. विक्रांत और शीतल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. विक्रांत और शीतल की मुलाकात वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के दौरान हुई थी. साल 2019 में दोनों ने सगाई कर ली थी.
विक्रांत की आने वाली फिल्में
वहीं विक्रांत की बात करें तो विक्रांत बहुत जल्द 'लव हॉस्टल', 'मुंबईकर', फॉरेंसिक और यार जिगरी जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. लव हॉस्टल में विक्रांत के साथ सान्या मल्होत्रा और बॉबी देओल भी लीड किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म को शंकर रमन डॉयरेक्ट करेंगे. वेब सीरीज 25 फरवरी को रिलीज होगी.