अभिनय और कॉमेडी के दम पर बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई हैं. इतना ही नहीं 2017 में 32 देशों और 6 महाद्वीपों में वर्ल्ड टूर पर जाने वाले पहले कॉमेडियन हैं. इसके साथ ही वीर दास ने एक बार नहीं बल्कि पांच बार ग्लोबल मैप पर देश की पहचान बनाई है.
इलिनोइस के नॉक्स कॉलेज में ऑनरेरी डॉक्टरेट की मिल चिकी है उपाधी
वीर दास ने स्टैंडअप कॉमेडी के अलावा वीर को डेली बेली, गो गोवा गॉन, शादी के साइड इफेक्ट्स, बदमाश कंपनी जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. वीर दास को अल्मा मेटर में इलिनोइस के नॉक्स कॉलेज में ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है. यह उपलब्धि वीर दास के अलावा बहुत कम भारतीय कलाकारों को हासिल हुई है.
वीर दास नेटफ्लिक्स के कॉमेडी स्पेशल, एब्रॉड अंडरस्टैंडिंग को साइन करने वाले पहले भारतीय है. वहीं कॉमेडी स्पेशल को न्यूयॉर्क और नई दिल्ली में फिल्माया गया है. जिसे 100 से अधिक देशों में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलिज किया गया. वीर दास लॉस एंजिल्स में सीएए से साइन से साइन होने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन बने.
वैराइटी पत्रिका में आ चुका है नाम
वीर दास को 2017 में, वैराइटी पत्रिका ने दूनिया के टॉप 10 कॉमेडियन में से एक डिक्लेयर किया था. यह पत्रिका दूनिया में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले कॉमेडियन की लिस्ट जारी करता है.
अफ्रीका में बीता पूरा बचपन
वीर दास का जन्म 31 मई 1979 में देहरादून उत्तराखंड में हुआ था. वीर दास का जन्म भारत में हुई लेकिन उनका पूरा बचपन अफ्रीका में बीता है. वीर दास ने नोक्स यूनिवर्सिटी से इकोनोमिक्स में स्नातक की मानक डिग्री ली है.
वीर दास की बॉलीवुड जर्नी
वीर दास ने अपने करियर की शुरूआत बतौर कॉमेडियन की थी. वीर दा, अभी भी कई कॉमेडी शो कर रहा हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में साल 2008 आयी फिल्म मुंबई साला से एंट्री से की थी. अभी तक उन्होंने रिवाल्वर रानी, मुंबई कलिंग, लव आज कल, बदमाश कंपनी, डेली-बेली, मस्तीजादे शिवाय जैसी हीट फिल्में दे चुके हैं.