scorecardresearch

waltair veerayya collection day 3: चिरंजीवी और रवि तेजा की फिल्म वाल्टेयर वीरय्या का कमाल, 3 दिन में दुनियाभर में 108 करोड़ की कमाई

Waltair Veerayya Box Office Collection: चिरंजीवी की फिल्म वाल्टेयर वीरय्या ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के मुताबिक फिल्म ने 3 दिन में 108 करोड़ की कमाई की है. इसमें फिल्म की ओवरसीज कमाई भी शामिल है. भारत में मूवी ने इस वीकेंड तक करीब 70 करोड़ की कमाई की है.

चिरंजीवी की फिल्म वाल्टेयर वीरय्या ने 3 दिन में दुनियाभर में 108 करोड़ की कमाई की चिरंजीवी की फिल्म वाल्टेयर वीरय्या ने 3 दिन में दुनियाभर में 108 करोड़ की कमाई की
हाइलाइट्स
  • 3 दिन में दुनियाभर में 108 करोड़ की कमाई

  • भारत में 69.40 करोड़ रुपए की कमाई हुई

तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी और रवि तेजा का जलवा कायम है. हाल में ही रिलीज हुई उनकी फिल्म वाल्टेयर वीरय्या बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया रही है. इस मूवी ने तीन दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के मुताबिक फिल्म ने तीन दिन में 108 करोड़ का कारोबार किया है. इसमें फिल्म की ओवरसीज कमाई भी शामिल है. भारत में फिल्म ने 3 दिन में 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने इस वीकेंड कुल 69.40 करोड़  रुपए की कमाई की है.

किस दिन हुई कितने की कमाई-
मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई की. भारत में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 33 करोड़ का कारोबार किया. फिल्म ने नंदमूरी बालकृष्ण की फिल्म वीरा सिम्हा रेड्डी को कड़ी टक्कर दी. फिल्म वाल्टेयर वीरय्या ने तीसरे दिन करीब 20 करोड़ की कमाई की. दूसरे दिन फिल्म ने 19.8 करोड़ की कमाई की थी.

13 जनवरी को रिलीज हुई है फिल्म-
फिल्म वाल्टेयर वीरय्या 13 जनवरी को रिलीज हुई है. फिलहाल फिल्म दमदार कलेक्शन कर रही है. बॉबी कोल्ली ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में श्रुति हसन चिरंजीवी के लीड रोल में हैं. नवीन येरनेनी और वाई रविशंकर ने फिल्म का प्रोडक्शन बड़े पैमाने पर किया है. जीके मोहन इसके को-प्रोड्यूसर हैं. बॉबी कोल्ली ने फिल्म की कहानी और डायलॉग खुद लिखे हैं. कोना वेंकट और के. चक्रवर्ती रेड्डी ने इसका स्क्रीन प्ले लिखा है.

क्या है फिल्म की कहानी-
फिल्म ड्रग माफिया और उसके कारोबार पर केंद्रित है. इसमें ड्रग माफिया से निपटने की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में चिरंजीवी के किरदार का नाम वाल्टेयर वीरय्या है. फिल्म 140 करोड़ की लागत से बनी है. फिल्म में चिरंजीवी, रवि तेजा और श्रुति हसन लीड रोल में हैं. फिल्म के 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: