scorecardresearch

Met Gala 2024: क्या है मेट गाला? किस तरह से होती है सेलेब्स की एंट्री, इस बार की थीम स्लीपिंग ब्यूटीज

इसमें शामिल होने के लिए सेलेब्स को इन्वाइट भेजा जाता है. ये सेलेब्स मेट म्यूजियम या वोग को भारी डोनेशन देने वाले लोग होते हैं, या फिर इंटरनेशनल लेवल के सेलेब्स होते हैं. इस इवेंट में शामिल होने के लिए महंगी कीमत चुकानी पड़ती है. मेट गाला के ट‍िकट बेहद एक्सपेंस‍िव होते हैं.

मेट गाला फैशन, मशहूर हस्तियों और पॉप कल्चर के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है. ये मेगा इवेंट अगले साल 6 मई को आयोजित होने वाले हैं. इस बार मेट गाला की थीम रखी गई है- "स्लीपिंग ब्यूटीज़: रीअवेकनिंग फैशन. इस कार्यक्रम की शुरुआत 1948 में सोसाइटी मिडनाइट सपर (दिन का आखिरी खाना) के रूप में शुरू हुई थी. आज ये दुनिाय का सबसे लोकप्रिय इवेंट बन चुका है. 

मेट गाला एक प्रतिष्ठित चैरिटी प्रोग्राम है जो द मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए फंड रेज करने का काम करता है. फैशन लवर्स के लिए ये इवेंट किसी फेस्टिवल से कम नहीं होता. इस इवेंट में दुनियाभर के सेलेब्स नजर आते हैं, जोकि अपने अलग फैशन के साथ दुनिया के सामने मैसेज पेश करते हैं. वोग के एडिटर अन्ना विंटोर गेस्ट लिस्ट की देखरेख करती है.

मेट गाला 2024 कब है?
मेट गाला सोमवार 6 मई 2024 को न्यूयॉर्क में होगा. यह आयोजन 2005 के बाद से हर साल मई के पहले सोमवार को होता है. 2020 में पहली बार इसे रद्द किया गया था और 2021 में कोविड की वजह से इसका आयोजन सितंबर में हुआ था.

मेट गाला में क्या होता है?
ये किसी रहस्य से कम नहीं है. इसलिए यहां शामिल होने वाले मेहमानों को फोन इस्तेमाल नहीं करना होता. इस कार्यक्रम में आमतौर पर कई हाई-प्रोफाइल कलाकार शामिल होते हैं, और डिनर पर साथ बैठने से पहले एग्जीबिशन देखते हैं. प्रदर्शनी का थीम सेट किया जाता है और गेस्ट्स को उसी के हिसाब से कपड़े पहनने होते हैं. इस इवेंट को कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट गाला के रूप में भी जाना जाता है.

इंडिया से कौन-कौन गया?
अब तक भारत से आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर और कंगना रनौत, ईशा अंबानी जैसी हस्तियां मेट गाला में जा चुकी हैं. 

इसमें शामिल होने के लिए सेलेब्स को इन्वाइट भेजा जाता है. ये सेलेब्स मेट म्यूजियम या वोग को भारी डोनेशन देने वाले लोग होते हैं, या फिर इंटरनेशनल लेवल के सेलेब्स होते हैं. इस इवेंट में शामिल होने के लिए महंगी कीमत चुकानी पड़ती है. मेट गाला के ट‍िकट बेहद एक्सपेंस‍िव होते हैं.