scorecardresearch

Grammy Awards 2024: 4 फरवरी को होने जा रहे ग्रैमी अवॉर्ड, जानिए कब और कहां देख सकते हैं दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजिक इवेंट

Grammy Awards 2024: इस बार ग्रैमी अवॉर्ड आप घर से भी देख सकते हैं वो भी एकदम मुफ्त में. मुख्य कार्यक्रम से पहले ग्रैमी अवार्ड्स प्रीमियर समारोह का ग्रैमी डॉट कॉम और रिकॉर्डिंग अकादमी की यूट्यूब साइट पर लाइव वेबकास्ट किया जाएगा.

Grammy Grammy
हाइलाइट्स
  • संगीत की दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड

  • जानिए कब और कहां देख सकते हैं

म्यूजिक इंडस्ट्री का ऑस्कर कहे जाने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards 2024) का आयोजन लॉस एंजिल्स के Crypto.com Arena में 4 फरवरी को होगा. यह ग्रैमी का 66वां संस्करण है. इस दौरान रिकॉर्ड ऑफ द ईयर, एल्बम ऑफ द ईयर और सॉन्ग ऑप द ईयर कैटेगरी समेत कई अवॉर्ड दिए जाएंगे. SZA, बर्ना बॉय, बिली इलिश, दुआ लीपा जैसे कई बिग स्टार्स इस म्यूजिक नाइट में परफॉर्म करने वाले हैं.

इस खूबसूरत और संगीतमयी शाम का हिस्सा बनने के लिए आपको किसी टिकट की जरूरत नहीं है. आप इस इवेंट को मुफ्त में लाइव ट्यून भी कर सकते हैं, तो देर किस बात की है. अपने सोफे पर आराम से बैठ कर ग्रैमी अवॉर्ड का आनंद लें. बता दें, संगीत की दुनिया के महारथियों को ग्रैमी अवॉर्ड दिया जाता है. भारत का पहला ग्रैमी अवॉर्ड मशहूर सितारवादक पंडित रवि शंकर को मिला था.

ग्रैमीज 2024 कैसे देखें?
इस बार ग्रैमी अवॉर्ड आप घर से भी देख सकते हैं वो भी एकदम मुफ्त में. मुख्य कार्यक्रम से पहले ग्रैमी अवार्ड्स प्रीमियर समारोह का ग्रैमी डॉट कॉम और रिकॉर्डिंग अकादमी की यूट्यूब साइट पर लाइव वेबकास्ट किया जाएगा. जो लोग ग्रैमी अवार्ड शो लाइव देखना चाहते हैं, वे सीबीएस पर देख सकते हैं.

 

इसके अलावा आप CBS.com पर साइन इन करके भी इवेंट को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं. भारत के लोग 5 फरवरी की सुबह से इसे लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे. अगर आपके पास सीबीएस नेटवर्क नहीं है, तो आप इसे पैरामाउंट+ पर भी ट्यून कर सकते हैं. पैरामाउंट+  66वें ग्रैमी अवॉर्ड की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा.

इस साल SZA को सबसे ज्यादा 8 नॉमिनेशन मिले हैं. इसके बाद फोबे ब्रिजर्स, विक्टोरिया मोनेट और इंजीनियर/मिक्सर सेर्बन गेनिया हैं, सभी को 7 नॉमिनेशन मिले हैं. कई कैटेगरीज में नॉमिनेशन्स आए हैं जिसमें से बेस्ट परफॉर्मेंस को ग्रैमी से सम्मानित किया जाएगा. बता दें, ग्रैमी अवॉर्ड 2024 के बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी में एबंडेंस इन मिलेट्स गाने को भी ऩमिनेशन मिला है. खास बात ये है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगर फाल्गुनी शाह और गौरव शाह के साथ इस गाने को लिखा है. वहीं कॉमेडियन ट्रेवर नोआ लगातार चौथे साल इवेंट को होस्ट कर रहे हैं.