scorecardresearch

भाईजान ने खोला राज! पहली मुलाकात में सलमान खान से क्यों नाराज हो गईं थीं सुष्मिता सेन?

सलमान ने सुष्मिता के शो के लिए एक वीडियो मैसेज भेजा था. इसमें सलमान ने बताया था कि डेविड धवन की फिल्म बीवी नंबर वन के सेट पर वो सुष्मिता से मिले थे. पहली मुलाकात में सुष्मिता ने अजीब तरह से रिएक्ट किया था.

सलमान खान और सुष्मिता सेन सलमान खान और सुष्मिता सेन
हाइलाइट्स
  • बीवी नंबर वन के सेट पर हुई थी मुलाकात

  • सलमान का इंतजार करते करते थक गई थीं सुष्मिता

सलमान खान और सुष्मिता सेन बहुत ही अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. पर्दे पर दोनों के बीच केमेस्ट्री को लोग खूब पसंद करते हैं और दोनों ने कई हिट फिल्में की हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दोनों के बीच पहली मुलाकात कैसी थी. तो भाईजान ने इसका खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे सुष्मिता सेन ने पहली मुलाकात में उनसे अजीब तरीके से बात की थी.

बीवी नंबर वन के सेट पर हुई थी मुलाकात
सलमान ने सुष्मिता के शो के लिए एक वीडियो मैसेज भेजा था. इसमें सलमान ने बताया था कि डेविड धवन की फिल्म बीवी नंबर वन के सेट पर वो सुष्मिता से मिले थे. पहली मुलाकात में सुष्मिता ने अजीब तरह से रिएक्ट किया था.

सलमान का इंतजार करते करते थक गई थीं सुष्मिता
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि सुष्मिता सेन सुबह 9 बजे से मेकअप लेकर बैठी थीं. वह काफी देर से सलमान खान का इंतजार कर रही थीं. सलमान करीब 11 बजे सेट पर आए. उन्होंने सुष्मिता से कहा-hi sush. सुष्मिता ने सलमान से हाथ मिलाया और वहां से चली गईं. इसके बाद सलमान डेविड धवन के पास गए और वजह पूछी. इस पर डेविड ने बताया कि वह सुबह उठ गई थी और मेकअप लेकर आपका ही इंतजार कर रही थी. इसी वजह से नाराजगी है. फिर सलमान ने डेविड से कहा कि उन्होंने तो पहले ही आने का वक्त बता दिया था.

खैर, तो कुछ इस तरह से पहली बार सलमान खान और सुष्मिता सेन की मुलाकात हुई थी. लेकिन, धीरे-धीरे दोनों अच्छे दोस्त बन गए. दोस्ती ने पर्दे पर जबरदस्त कमाल दिखाया. आज भी दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है.