इस साल की सबसे बड़ी साइंस फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को टीवी पर आने में समय लग सकता है. 1200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली इस फिल्म को टीवी का खरीदार नहीं मिल पा रहा है. दरअसल थिएटर में सक्सेसफुल होने के बाद फिल्में ओटीटी और टीवी चैनलों पर आती हैं.
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की वजह से टीवी चैनलों पर फिल्म देखने वालों की संख्या में बेहद कमी आई है. पहले जहां फीचर फिल्मों को टीवी पर आने में कम से कम महीने भर का समय लगता था, वहीं अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदने के साथ ही फिल्म को एक महीने से भी कम समय में ओटीटी पर उपलब्ध करा रहे हैं.
कल्कि का टीवी पर प्रीमियर कब होगा?
फिल्म के रेवेन्यू में सैटेलाइट राइट्स का अहम योगदान है. निर्माता आमतौर पर रिलीज से पहले एक पार्टनर तय कर लेते हैं, लेकिन कल्कि के साथ ऐसा नहीं हो पा रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल्कि 2898 एडी अब तक अपने टीवी प्रीमियर की डील पक्की नहीं कर पाई है. यह फिल्म 9 मई को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. सिनेमाघरों में सफलता और ओटीटी पर हिट होने के बावजूद फिल्म ने अभी तक अपना सैटेलाइट चैनल डील साइन नहीं किया है.
करोड़ों की डिमांड या वजह OTT! क्यों ये डील नहीं हो पा रही?
कल्कि 2898 AD के मेकर्स ने पहले स्टार मां ग्रुप को फिल्म के टीवी प्रीमियर के लिए डील साइन करने की कोशिश की, लेकिन मेकर्स ने इतनी ज्यादा पेमेंट मांग ली कि ये डील साइन नहीं हो पाई. कहा जा रहा है कि जी ग्रुप जल्द ही कल्कि के सैटेलाइट राइट्स खरीद सकता है, हालांकि अभी भी इस डील पर मुहर नहीं लगी है. दरअसल टीवी चैनल फिल्मों के सैटेलाइट राइट्स खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं क्योंकि ये रेवेन्यू नहीं जनरेट कर पा रहे हैं. लोग टीवी पर प्रीमियर से पहले ही ओटीटी प्लेटफार्मों पर फिल्में देख देते हैं, ऐसे में टीवी पर प्रीमियर की राह थोड़ी मुश्किल हो जाती है.
'कल्कि 2898 AD' का बजट 600 करोड़ है. इसे तेलुगु सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर नाग अश्विन ने बनाया है. इसे हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी सहित अन्य भाषाओं में रिलीज किया गया था.
ओटीटी पर कब रिलीज हुई थी कल्कि 2898 AD
कल्कि ओटीटी के दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. हिंदी वर्जन के राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे थे वहीं तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में कल्कि प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. दोनों ही प्लेटफॉर्म पर ये फिल्म अगस्त से ही स्ट्रीम हो रही है. हिंदी भाषा में कल्कि 2898 एडी का नेट कलेक्शन 291.50 करोड़ रहा है, जबकि वर्ल्डवाइड इस मूवी की कमाई 1200 करोड़ के आस-पास रही है.