

1999 में रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म ''मन'' तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में आमिर खान के साथ मनीषा कोइराला नजर आई थीं. मनीषा ने प्रिया नाम की एक लड़की का किरदार निभाया था, जिसे आमिर के किरदार देव से प्यार हो जाता है. दोनों एक दूसरे से शादी का प्लान बनाते इससे पहले ही प्रिया एक्सीडेंट में अपने पैर गवा देती है. फिल्म में प्रिया बनीं मनीषा कोइराला की मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया था. क्या आप जानते हैं मनीषा कोइराला अब कहां हैं और कैसी दिखती हैं.
पहले से काफी बदल गया है मन की प्रिया का लुक
मनीषा कोइराला 90 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं. पिछले कुछ समय से वे लाइमलाइट से गायब हैं. हालांकि वह कुछ गिनी चुनी फिल्में अभी भी कर रही हैं. उन्हें आखिरी बार 'इंडियन स्वीट्स एंड स्पाइसेज' में देखा गया था. फिल्म संजू में उन्होंने संजय दत्त की मां का यादगार रोल किया था. मनीषा कोइराला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, उनकी तस्वीरों को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका लुक पहले से काफी बदल गया है.
मनीषा के नाम रहा 90 का दशक
मनीषा का जन्म नेपाल के काठमांडू में हुआ था. मनीषा कोइराला के दादा बिशेश्वर प्रसाद कोइराला नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. मनीषा कोइराला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1989 में आई नेपाली फिल्म 'फेरी भेटुला' से की थी. बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म सौदागर थी, जोकि 1991 में रिलीज हुई थी. 90 का दशक मनीषा के करियर के लिए काफी अहम माना जाता है. इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक रोल किए. उन्होंने 1942: ए लव स्टोरी (1994), अकेले हम अकेले तुम (1995), बॉम्बे (1995), अग्नि साक्षी(1996), खामोशी (1996), गुप्त (1997), दिल से (1997) समेत कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.
कैंसर सर्वाइवर हैं मनीषा कोइराला
मनीषा कोइराला ने 2010 में नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी, दो साल बाद दोनों का तलाक हो गया. मनीषा कैंसर सर्वाइवर भी रह चुकी हैं. 2012 में उन्हें पता चला कि वे गर्भाशय के कैंसर से पीड़ित हैं. लगभग एक साल तक उन्होंने न्यूयॉर्क में इलाज कराया. अब वह पूरी तरह से फिट हैं.