scorecardresearch

OSCARS 2022: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर अवार्ड्स आज…. 94वें अकादमी पुरस्कार में भारत की ये फिल्म भी हुई है नॉमिनेट, यहां देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट

इसका लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा. भारत में 28 मार्च यानी सोमवार को सुबह 5.30 बजे से देखा जा सकेगा. इस इवेंट का लाइव टेलीकास्ट आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

OSCARS 2022 OSCARS 2022
हाइलाइट्स
  • भारत की राइटिंग विद फायर को भी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है

  • इसका लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा

94 वें ऑस्कर अकादमी अवार्ड्स का लाइव टेलीकास्ट आज यानि 27 मार्च, रात 8 बजे से होने वाला है. हर साल की तरह ही इस साल भी इसका आयोजन लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में हो रहा है. इस समारोह का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा. भारत में 28 मार्च यानी सोमवार को सुबह 5.30 बजे से देखा जा सकेगा. 

बता दें कि इस इवेंट का लाइव टेलीकास्ट आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. वहीं अगर आप इसे टीवी पर देखना चाहते हैं तो सोमवार सुबह 6.30 बजे से स्टार मूवीज और स्टार वर्ल्ड पर देख पाएंगे. इस इवेंट को लेस्ली जॉर्डन होस्ट करने वाले हैं. 

फिल्मों और कैटेगिरी 

कैटेगरी (नॉमिनेशन)      फिल्म

डिफरेंट कैटिगरी नॉमिनेशंस

बेलफास्ट, द वेस्ट साइड स्टोरी और द पावर ऑफ द डॉग

बेस्ट पिक्चर कैटेगिरी

 

डॉग टिक, टिक बूम, द ट्रैजडी ऑफ मैकबेथ, बेलफास्ट, कोडा, ड्यून, किंग रिचर्ड, लीकोरिस पिज्जा, वेस्ट साइड स्टोरी

बेस्ट एक्टर  

 

एंड्रयू गारफील्ड (टिक, टिक ... बूम), विल स्मिथ ( किंग रिचर्ड) डेनजेल वाशिंगटन (द ट्रैजडी ऑफ मैकबेथ), जेवियर बार्डेम (बीइंग द रिकार्डो) और बेनेडिक्ट कंबरबैच (द पावर ऑफ द डॉग)

बेस्ट एक्ट्रेस 

 

निकोल किडमैन (बीइंग द रिकार्डो), क्रिस्टन स्टीवर्ट, लेडी गागा (हाउस ऑफ गुच्ची), (स्पेंसर)ओलिविया कोलमैन (द लॉस्ट डॉटर) और जेनिफर हडसन (रिसपेक्ट)

भारत की ये डॉक्यूमेंट्री भी हुई है नॉमिनेट 
 
गौरतलब है कि भारत की राइटिंग विद फायर को भी ऑस्कर 2022 के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस मूवी में महिलाओं द्वारा चलाया जा रहा है समाचार खबर लहरिया के बारे में दिखाया गया है. इस फिल्म को टू थॉमस और सुष्मिता घोष ने निर्देशित किया है. बता दें.  ये फिल्म दलित महिलाओं द्वारा चलाया जा रहा भारत का इकलौता न्यूज पेपर है.