scorecardresearch

Ahaan Pandey: जानिए कौन है अहान पांडे, The Railway Men की रिलीज के बाद चर्चा में है इनका नाम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे को आदित्य चोपड़ा के मार्गदर्शन में बड़ा ब्रेक मिल रहा है. इससे पहले वह कई फिल्म और वेब सीरिज में बतौर एडी काम कर चुके हैं.

Ahaan Pandey (Photo: Instagram) Ahaan Pandey (Photo: Instagram)

हाल ही में आई वेब सीरिज, The Railway Men की हर जगह चर्चा हो रही है. आर माधवन, के के मेनन, दिव्येंदु शर्मा, बाबिल खान, मंदिरा बेदी, फिलिप रोश, जूही चावला जैसे दिग्गज कलाकार इसका हिस्सा हैं. YRF की बनाई इस वेब सीरिज को शिव रवैल ने डायरेक्ट किया है. आपको बता दें कि इस सीरिज के चलते एक और नाम चर्चा में है. यह नाम है अहान पांडे का, जिन्होंने इसमें बतौर एडी यानी असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया. अब सवाल है कि आखिर अहान पांडे कौन हैं?

कौन हैं अहान पांडे?
शायद ज्यादा लोगों को न पता हो लेकिन अहान पांडे, बॉलीवुड एक्ट्रेस, अनन्या पांडे के कजिन हैं. साल 2019 में अपने डेब्यू से अनन्या पांडे के सुर्खियों में आने के बाद, अब उनके चचेरे भाई, अहान बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. अहान पांडे ने मुंबई विश्वविद्यालय से डिग्री हासिल करने से पहले मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की. अहान पांडे ने मर्दानी 2, फ्रीकी अली, रॉक ऑन 2 और हाल ही में द रेलवे मेन जैसी फिल्मों की डायरेक्शन टीम में काम किया. 

अहान पांडे चिक्की पांडे (चंकी पांडे के भाई) और डीन पांडे के बेटे हैं. उनकी बहन अलाना ने इस साल मार्च में अपनी शानदार शादी से सुर्खियां बटोरीं. अहान सोशल मीडिया पर अच्छे-खासे फेमस हैं. उनके 309k से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं. 

जल्द दिख सकते हैं बड़े परदे पर 
अहान के बड़े परदे पर बतौर एक्टर डेब्यू को लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अहान ने अपनी पहली फिल्म साइन कर ली है. एक सूत्र के हवाले से कहा गया, ''उन्हें YRF के तहत एक फिल्म के लिए लॉक कर लिया गया है." इसकी जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है. यह एक एक्शन रोमांटिक फिल्म हो सकती है. अहान पिछले 3 सालों से ट्रेनिंग कर रहे हैं और अब YRF बैनर के तहत लॉन्च होने के लिए तैयार हैं.