scorecardresearch

Bollywood's richest man: जानिए कौन हैं बॉलीवुड का सबसे अमीर आदमी... शाहरुख, सलमान और आमिर से भी ज्यादा प्रॉपर्टी के मालिक

बॉलीवुड के एकमात्र अरबपति और सबसे अमीर आदमी को भी फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल किया गया है- रॉनी स्क्रूवाला.

Entrepreneur and investor Ronnie Screwvala Entrepreneur and investor Ronnie Screwvala

फोर्ब्स बिलियनेयर लिस्ट का 2025 एडिशन लॉन्च किया गया है. इसमें दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट है, और भारत के 205 अरबपति शामिल हैं. लिस्ट में मनोरंजन और मीडिया की दुनिया से कुछ लोग शामिल हैं. बॉलीवुड के एकमात्र अरबपति और सबसे अमीर आदमी को भी लिस्ट में शामिल किया गया है- रॉनी स्क्रूवाला. एक जमाना था जब रॉनी ने टूथब्रश बनाते थे और अब इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार से भी अमीर हैं. 

बॉलीवुड के सबसे अमीर आदमी
फोर्ब्स के अनुसार, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से एक अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति वाले एकमात्र व्यक्ति फिल्म मैग्नेट और उद्यमी रॉनी स्क्रूवाला हैं. फोर्ब्स की नई लिस्ट के अनुसार, मीडिया मुगल की कुल संपत्ति 1.5 बिलियन डॉलर है. वह इंडस्ट्री के हर सुपरस्टार से अमीर हैं. शाहरुख खान ($770 मिलियन), सलमान खान ($390 मिलियन), और आमिर खान ($220 मिलियन) की संयुक्त कुल संपत्ति 1.38 बिलियन डॉलर है, जो अभी भी रॉनी स्क्रूवाला की संपत्ति से कम है. वह बॉलीवुड के दूसरे अमीर फिल्म निर्माताओं गुलशन कुमार (लगभग $900 मिलियन) और आदित्य चोपड़ा ($800 मिलियन) से भी आगे हैं. 

रॉनी स्क्रूवाला का बॉलीवुड से रिश्ता
1956 में बॉम्बे में जन्मे स्क्रूवाला ने 70 के दशक के आखिर में टूथब्रश बनाने का काम शुरू किया था. 80 के दशक की शुरुआत में, जब एशियाई खेलों के कारण भारत में रंगीन टीवी आया तो स्क्रूवाला ने भारतीय महानगरों में केबल टीवी को आगे बढ़ाकर इसका फायदा उठाया. इसने मनोरंजन क्षेत्र में उनकी एंट्री हुई. 1990 में, उन्होंने UTV की स्थापना की, जो बाद में UTV मोशन पिक्चर्स बन गई. अगले दो दशकों में, प्रोडक्शन हाउस ने स्वदेश, रंग दे बसंती, खोसला का घोसला, जोधा अकबर, फैशन, देल्ही बेली और बर्फ़ी जैसी प्रतिष्ठित फ़िल्में दीं, साथ ही शांति, हिप हिप हुर्रे, शाका लाका बूम बूम, खिचड़ी और शरारत जैसे टीवी शो भी दिए. 

सम्बंधित ख़बरें

2012 में, उन्होंने UTV को एक बिलियन डॉलर की डील में डिज्नी को बेच दिया और पांच साल बाद RSVP मूवीज़ की स्थापना की. मनोरंजन की दुनिया में इस वापसी के बाद उन्होंने केदारनाथ, उरी, द स्काई इज़ पिंक और सैम बहादुर जैसी फ़िल्में बनाईं. 2024 में, स्क्रूवाला ने शार्क टैंक इंडिया में शार्क के रूप में अपनी स्क्रीन पर शुरुआत की. 

और भी कई बिजनेस के हैं मालिक
लेकिन सिनेमा रॉनी स्क्रूवाला की आय का एकमात्र स्रोत नहीं है. 68 वर्षीय स्क्रूवाला ने कई दूसरे स्टार्टअप में निवेश किया है और कई स्टार्टअप शुरू किए हैं. इनमें- अपग्रेड, यूनिलेज़र और यूस्पोर्ट्स शामिल हैं. इन कंपनियों की सफलता और उनके फिल्म व्यवसाय ने उन्हें इंडस्ट्री में सबसे अमीर शख्स बनाया है. 

इसके अलावा अपनी पत्नी ज़रीना के साथ मिलकर रॉनी ने स्वदेस फाउंडेशन की स्थापना की है, जिसका नाम उनके द्वारा निर्मित पॉपुलर फ़िल्म, स्वदेस के नाम पर रखा गया है. इसका लक्ष्य लोगों को गरीबी से बाहर निकालना है. वर्तमान में, स्वदेस महाराष्ट्र राज्य में एक्टिव है और यह गांवों में जल, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा पर काम कर रही है.