
सनी देओल के बेटे करण देओल इस समय अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की सालगिरह पर करण ने सगाई कर ली थी लेकिन अभी तक उनकी होने वाली वाइफ के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. लेकिन अब सनी देओल की होने वाली बहू को लेकर कई अहम जानकारियां सामने आई हैं. खबर है कि करण ने द्रिशा अचार्य नाम की लड़की से सगाई की है. आइए जानते हैं करण की होने वाली दुल्हनियां के बारे में अन्य बाते.
क्या है उनका बॉलीवुड कनेक्शन?
द्रिशा की पहचान सामने आने के बाद उसके बारे में कई बातें सामने आईं हैं. द्रिशा जाने माने फिल्म निर्माता, बिमल रॉय की परपोती हैं. बिमल रॉय की आखिरी फीचर फिल्म, बंदिनी में धर्मेंद्र ने नूतन के एकतरफा प्रेमी की भूमिका निभाई थी. द्रिशा के माता-पिता सुमित आचार्य और चिमू आचार्य दुबई में रहते हैं.
क्या करती हैं द्रिशा?
द्रिशा की मां चिमू, जो कथित तौर पर 1998 में दुबई चली गईं थीं एक पूर्व एडवर्टाइजिंग एक्जीक्यूटिव हैं. वह मध्य पूर्व की शीर्ष इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक की प्रमोटर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्रिशा अपनी मां के साथ नेशनल प्रोग्राम मैनेजर के तौर पर काम करती हैं.
बचपन की हैं दोस्त
कथित तौर पर, करण और द्रिशा एक दूसरे को तब से जानते हैं जब वो छोटे थे. उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और उन्होंने इसे अब तक निजी रखा. रिपोर्ट्स की मानें तो ये दोनों जल्द ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर सकते हैं. हालांकि इस मामले में द्रिशा काफी प्राइवेट पर्सन हैं. उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट कर रखा है. दिलचस्प बात यह है कि उन्हें रणवीर सिंह और अभय देओल फॉलो करते हैं. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो बॉलीवुड के इनर सर्कल से कनेक्टेड हैं.
कब है शादी?
एक सूत्र ने पिंकविला को बताया, "अभी तक लड़की के बारे में बहुत कुछ पता नहीं चला है, करण और वह कुछ समय से डेटिंग कर रहे हैं, और उन्होंने अब शादी करने का फैसला किया है. उन्होंने हाल ही में धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की सालगिरह पर सगाई की है." दोनों परिवार इस बड़े दिन को लेकर बेहद उत्साहित हैं. यह एक इंटीमेट वेडिंग होगी जिसमें केवल करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे. शादी की तैयारियां शुरू हो गई है."
लेटेस्ट रिपोर्ट बताती है कि करण और दृष्टि की शादी की रस्में 16 से 18 जून के बीच मुंबई में होंगी. यह भी कहा जा रहा है कि वे मुंबई के ताज लैंड्स एंड में शादी कर सकते हैं.