

एक्टर प्रतीक बब्बर ने वेलेंटाइन डे के दिन एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी से शादी (Prateik Babbar Priya Banerjee Wedding) कर ली. प्रतीक बब्बर ने प्रिया बनर्जी से दिवंगत मां स्मिता पाटिल (Smita Patil) के घर शादी की. प्रतीक बब्बर और प्रिया ने सेक्रेटली शादी की.
प्रतीक बब्बर ने अपनी शादी में पिता राज बब्बर, सौतेले भाई-बहन आर्या बब्बर और राज बब्बर को भी शादी में नहीं बुलाया. प्रतीक बब्बर और प्रिया की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. प्रतीक बब्बर की ये दूसरी शादी है. इससे पहले भी प्रतीक बब्बर शादी कर चुके हैं. प्रतीक बब्बर की पहली पत्नी सान्या सागर (Sanya Sagar) हैं. आइए प्रतीक बब्बर की पहली बीवी के बारे में जानते हैं.
कौन हैं सान्या सागर?
सान्या एक प्रोड्यूसर हैं. सान्या ने कई फिल्मों में काम किया है. सान्या का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है. 2019 में सान्या और प्रतीक बब्बर ने शादी की थी. हालांकि ये शादी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई. 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया. सान्या फिलहाल गोवा के एक गांव में रहती हैं. सान्या अभी भी मॉडलिंग करती हैं.
लखनऊ से मुंबई का सफर
सान्या सागर नवाबों के शहर लखनऊ की रहने वाली हैं. सान्या 1 मई 1990 को पैदा हुई थीं. सान्या सागर की शुरूआती पढ़ाई लखनऊ में हुई. 18 साल की उम्र में सान्या मुंबई शिफ्ट हो गईं.
मुंबई में सान्या सागर ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन कम्युनिकेशन की डिग्री ली. इसके बाद आगे की स्टडी के लिए सान्या लंदन चली गईं. लंदन फिल्म एकेडमी से सान्या ने डिप्लोमा किया. लंदन में सान्या ने मास्टर्स की भी.
पॉलिटिकल फैमिली
सान्या सागर की फैमिली देश की पॉलिटिक्स से जुड़ी हुई है. सान्या के पिता का नाम पवन सागर है. पवन सागर एक राजनेता हैं और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के काफी करीबी माने जाते हैं. मायावती जब उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री थी, तब सान्या के पिता ने बतौर अफसर उनके लिए स्पेशल ड्यूटी की थी.
लाइमलाइट
पढ़ाई करने के बाद सान्या सागर ने डायरेक्टर सुधीर मिश्रा की फिल्मों में थर्ड असिस्टेंट के तौर पर काम किया. सान्या ने यहां एक साल काम किया. इसके बाद सान्या ने लंदन में रॉकलिफ लिमिटेड और हेल्स किचन इंटरनेशनल लिमिटेड में काम किया.
सान्या ने 11th Hour प्रोजेक्ट में काम किया. यह एक शॉर्ट फिल्म में थी. इसके बाद सान्या सागर ने 2017 में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड में बतौर डायरेक्टर काम करना शुरू कर दिया. उसी साल सान्या ने खुद का प्रोडक्शन हाउस पिंकमोस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड शुरू किया.
शादी और तलाक
सान्या सागर और प्रतीक बब्बर ने 23 जनवरी 2019 को शादी की. रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रतीक और सान्या एक-दूसरे को 9 साल से जानते थे. शादी के दो साल पहले से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. शादी के बाद सान्या और प्रतीक का बब्बर का प्यार लंबा नहीं चल पाया.
कपल के बीच मतभेद होने लगे. रिपोर्ट के अनुसार, शादी के एक साल बाद सान्या और प्रतीक अलग-अलग रहने लगे. आखिर में कपल ने अलग होने का फैसला किया. जनवरी 2023 में प्रतीक और सान्या ने औपचारिक रूप से तलाक ले लिया. शादी के बाद सान्या मुंबई की लाइमलाइट छोड़कर गोवा के एक गांव में शिफ्ट हो गई.