
दिल्ली की जानी मानी YouTuber नमरा कादिर को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुग्राम पुलिस ने हनी ट्रैप और एक व्यवसायी से 80 लाख रुपये ऐंठने और उसे बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. नमरा को गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश किया गया है, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. बता दें, नमरा कादिर के इंस्टाग्राम पर दो लाख से ज्यादा और यूट्यूब पर छह लाख सब्सक्राइबर हैं. हालांकि, नमरा के पति को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. वह भी इस मामले में नमरा के साथ भागीदार बताया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
बताते चलें कि पुलिस के अनुसार, बादशाहपुर के एक निवासी ने गुड़गांव में एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि नमरा ने उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर पैसे वसूले और जाल बिछाया. पुलिस शिकायत में, कहा गया कि वह एक मीडिया फर्म चलाता है और सोहना रोड पर एक होटल में नमरा से मिला था. एफआईआर में कहा गया, “मैंने सोशल मीडिया पर उसके वीडियो देखे थे और उसके साथ बात की. नमरा ने मुझे अपने पति से मिलवाया, जो एक YouTuber भी है. वे मेरी कंपनी के साथ काम करने के लिए राजी हो गए और 2 लाख रुपये एडवांस मांगे, जिसका मैंने उसी दिन भुगतान कर दिया. बाद में कुछ विज्ञापन के काम के लिए, उन्होंने 50,000 रुपये मांगे और मैंने ये उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए."
पीड़ित व्यक्ति के 24 नवंबर को पुलिस से संपर्क करने और मामला दर्ज करने के बाद ही नमरा को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ित ने अपनी शिकायत में यह भी दावा किया कि है कि YouTuber नमरा ने उसे एक होटल के कमरे में बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाया. यह भी दावा किया गया कि आरोपियों ने उनका एक अश्लील वीडियो भी बनाया है और इससे उसे बदनाम करने की धमकी भी दी गई.
कौन है नमरा कादिर?
नमरा कादिर एक यूट्यूबर, टिकटोकर, इंस्टाग्राम मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. नमरा ने यूट्यूब पर शार्ट कॉमेडी और एंटरटेनमेंट वीडियो बनाकर अपने करियर की शुरुआत की. नमरा रचित रोझा, अनिकेत बेनीवाल, विराट बेनीवाल, आदि जैसे कई बड़े यूट्यूबर्स के साथ एक एक्ट्रेस और मॉडल के रूप में काम कर चुकी हैं. पॉपुलर होने के बाद नमरा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन गईं. वह कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं.
टिक टॉक से मिली पहचान
दरअसल, नमरा को पॉपुलर करने में टिकटॉक को बड़ा हाथ है. साल 2019 से नमरा ने टिक टॉक पर शॉर्ट कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू किया और टिकटॉक पर लाखों फॉलोअर्स बना लिए. हालांकि, टिक टॉक ऐप को 2020 में भारत में बंद कर दिया गया. मौजूदा समय में नमरा के यूट्यूब चैनल पर 6.18 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.