scorecardresearch

Zayed Khan Birthday: अब कहां है 'मैं हूं ना' में नजर आया शाहरुख खान का 'भाई', फिल्मों में नहीं चला सिक्का तो किया टीवी में काम

Zayed Khan Birthday: शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना में उनके भाई लक्की का किरदार निभाने वाला एक्टर आपको याद है? उस एक्टर का नाम था जायद खान. जायद अपने जमाने के मशहूर एक्टर संजय खान ने बेटे हैं.

Main hoon na Main hoon na
हाइलाइट्स
  • जायद अपने जमाने के मशहूर एक्टर संजय खान ने बेटे हैं.

  • जायद का पूरा नाम जायद अब्बास खान है.

शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं ना' में उनके भाई लक्की का किरदार निभाने वाला एक्टर आपको याद है? उस एक्टर का नाम था जायद खान. जायद अपने जमाने के मशहूर एक्टर संजय खान ने बेटे हैं. आज जायद खान का जन्मदिन है. वे अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. 'मैं हूं ना' फिल्म से लोकप्रिय हुए जायद अब कहां हैं और क्या करते हैं, चलिए आपको बताते हैं.

2003 में किया फिल्मी डेब्यू

जायद का पूरा नाम जायद अब्बास खान है. जायद खान ने बचपन वेल्हम बॉयज़ स्कूल, देहरादून और बाद में कोडैकानल इंटरनेशनल स्कूल, कोडैकानल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की. इसके बाद वह फिल्म मेकिंग की पढ़ाई के लिए लंदन चले गए. उन्होंने साल 2003 में फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' से डेब्यू किया था.

एक साल में रिलीज हुईं चार फिल्में

दूसरी ही फिल्म में उन्हें शाहरुख खान के साथ फिल्म मैं हूं ना में काम करने का मौका मिला. फिल्म में उनका कूल लुक सभी को खूब पसंद आया था. इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था. उन्होंने अमृता अरोड़ा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया. 2005 में ही जायद खान की चार फिल्में रिलीज हुई. वादा, शब्द, दस और शादी नंबर 1. उन्होंने 2006 में सोहेल खान की एक्शन फिल्म, फाइट क्लब - मेंबर्स ओनली में अभिनय किया. लेकिन पिता संजय खान ने फिल्मी दुनिया में जितना नाम कमाया जो फेम जायद खान के हिस्से कभी नहीं आया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ZAYED KHAN (@itszayedkhan)

 

फिल्मी दुनिया में करने वाले हैं कमबैक

आखिरी बार वो बड़े पर्दे पर साल 2015 में फिल्म ‘शराफत गई तेल लेने’ में देखे गए. इसके अलावा वह सीरियल ‘हासिल’ (2017-18) में भी नजर आए थे. जायद खान भले ही अब बड़े पर्दे से गायब हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वे अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. जायद का ट्रांसफॉर्मेंशन लुक भी खूब वायरल हुआ था. उन्होंने यह ट्रांसफॉर्मेंशन फिल्मी दुनिया में कमबैक के लिए किया था.

2005 में ही की थी शादी

जायद खान ने 2005 में अपनी लॉन्ग टाइम की दोस्त मलाइका पारेख से शादी की थी. ये दोनों 1995 से एक-दूसरे को जानते थे. जायद खान बहुत स्ट्रॉन्ग फैमिली बैकग्राउंड से बिलॉन्ग करते हैं. जायद की बहन सुजैन खान ने फिल्म एक्टर ऋतिक रोशन से शादी की थी.