scorecardresearch

Zoya Akhtar: पहली ही फिल्म के लिए मिला था Best Director का अवॉर्ड, जानें बॉलीवुड की टॉप महिला डायरेक्टर के बारे में दिलचस्प बातें

Happy Birthday Zoya Akhtar: जोया अख्तर इंडियन सिनेमा की टैलेंटेड डायरेक्टर राइटर हैं. जोया ने बॉलीवुड में जिस भी फिल्म को बनाया, उस फिल्म ने सबके दिलों पर राज किया है. फिर चाहे वो जिंदगी मिलेंगी न दोबारा हो या गली बॉय, हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े हैं. 

Happy Birthday Zoya Akhtar Happy Birthday Zoya Akhtar
हाइलाइट्स
  • जोया अख्तर का जन्म 14 अक्टूबर 1972 को हुआ था

  • पहली फिल्म लक बाई चांस बनाई थीं

बॉलीवुड की टॉप महिला डायरेक्टर में से एक जोया अख्तर का जन्म आज ही के दिन 14 अक्टूबर 1972 को मुंबई में हुआ था. जोया अख्तर के पिता बॉलीवुड के मशहूर लेखक जावेद अख्तर हैं. उनकी मां का नाम हनी ईरानी है. उनकी मां बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं. जोया की सौतेली मां शबाना आजमी भी एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. जोया के बड़े भाई फरहान अख्तर भी एक्टर और डायरेक्टर हैं.

रॉक बैंड से की थी करियर की शुरुआत
जोया अख्तर ने अपने करियर की शुरुआत पेंटाग्राम नाम के एक रॉक बैंड से की थी. उनका पहला म्यूजिक वीडियो प्रिंस ऑफ बुलेट था. उनका पहला म्यूजिक वीडियो प्रिंस ऑफ बुलेट था. अपने भाई फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्मों से उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. दिल चाहता है फिल्म में वे कास्टिंग डायरेक्टर थीं. इसके अलावा लक्ष्य फिल्म में वे एसिस्टेंट डायरेक्टर भी रही थीं. साल 2009 में उनकी फिल्म लक बाई चांस थी. अपनी पहली ही फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.

कड़ी मेहनत से पाईं सफलता
जोया अख्तर इंडियन सिनेमा की टैलेंटेड डायरेक्टर राइटर हैं. जोया अख्तर अपनी कड़ी मेहनत से बॉलीवुड के सफल निर्देशकों में शुमार हो चुकीं हैं. जोया ने बॉलीवुड में जिस भी फिल्म को बनाया उस फिल्म ने सबके दिल पर राज किया है. फिर चाहे वो जिंदगी मिलेंगी न दोबारा हो या फिर हो गली बॉय हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े हैं. साल 2013 में बॉम्बे टॉकीज, साल 2015 में दिल धड़कने दो और साल 2018 में लस्ट स्टोरीज जैसी फिल्मों में उनके डायरेक्शन की खूब सराहना की गई.

भूतों से लगता है डर
पर्सनल लाइफ की बात करें तो जोया अख्तर को भूतों से डर लगता है. लेकिन समय के साथ साथ उन्होंने इस डर से निजाद पाने का फंडा भी ढूंढ़ निकाला है. उनका मानना है कि डिस्को सॉन्ग्स चलाने से उनका डर दूर हो जाता है. इसके अलावा वे कैंडी क्रश गेम की काफी एडिक्टेड हैं. वे अभी तक इसकी लत से नहीं निकल पाई हैं. वे शूट्स के दौरान सेट पर ये गेम खेलना पसंद करती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ये बताया था कि वे इस गेम के 600 से ज्यादा लेवल पार कर चुकी हैं.

ये हैं जोया अख्तर की बेहतरीन फिल्में
1. लक बाई चांस:  जोया अख्तर ने 2009 में लक बाई चांस फिल्म से बॉलिवुड में डेब्यू किया था. फिल्म की हर किसी ने तारीफ की थी. फिल्म की तारीफ इसलिए भी हुई थी क्योंकि यह ऐसे समय पर बनी थी जब बॉलीवुड में रियलिस्टिक फिल्में नहीं बन रही थीं. फिल्म में भ्रष्टाचार, वंशवाद और अंधविश्वास जैसे मुद्दों को दिखाया गया था.

2. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा: इस फिल्म में जोया अख्तर ने अपने बेहतरीन काम का प्रदर्शन किया था. इस फिल्म ने न सिर्फ क्रिटिक्स की तारीफ बटोरी बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त सफल साबित हुई. जोया की फिल्ममेकिंग स्टाइल की खास बात यह है कि वह कमर्शल और ऑफबीट सिनेमा दोनों तरह की ऑडियंस को संतुष्ट करना जानती हैं.

3. दिल धड़कने दो: 2015 में आई जोया की इस फिल्म से लोगों ने कनेक्ट किया. हालांकि, यह फिल्म भी कुछ अमीर लोगों की कहानी थी लेकिन उनकी समस्याएं काफी रियल थीं.

4. गली बॉय: यह फिल्म जोया अख्तर की अब तक की सबसे खास फिल्म है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर यह फिल्म 2019 में आई थी. गली बॉय फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी. इस फिल्म को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भी भेजा गया था.