70th National Awards: कल राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में 70वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया. ये सम्मान मिलने के बाद मिथुन दा ने अपनी पिछली कुछ यादों को सबके साथ साझा किया और बताया कि कैसा उनका अब तक का सफर रहा है.. कैसे आज वो इस मुकाम तक पहुंचे हैं.. सुनिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के मंच से मिथुन दा ने क्या कहा.