scorecardresearch

Jasmin Bhasin Special: 32 साल की हुईं एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन, मुंबई में धूमधाम से मनाया अपना जन्मदिन

जैस्मीन भसीन का नाम टीवी की दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. जैस्मीन ने बहुत कम वक्त में घर-घर में एक खास पहचान हासिल की है. हालांकि, करियर में इस ऊंचे मुकाम को हासिल करने के लिए एक्ट्रेस को कड़ी मेहनत भी करनी पड़ी. मुंबई के होटल 'द ललित' में जैस्मिन आज अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. देखिए खास बातचीत.

Actress Jasmin Bhasin is celebrating her 32nd birthday today at Mumbai's hotel 'The Lalit'. Watch the special conversation.