scorecardresearch

Allu Arjun: सबसे महंगे एक्टर बने अल्लू अर्जुन, A6 के साथ साइन की 175 करोड़ की डील, देखिए रिपोर्ट

अब अल्लू अर्जुन की..जिन्होंने 22 साल पहले अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इन 22 सालों में अल्लू अर्जुन ने खुद को सुपरस्टार के तौर पर साबित किया है. लेकिन अल्लू अर्जुन को इंडस्ट्री का सबसे बड़ा स्टार बनाया फिल्म पुष्पा सीरीज ने...पुष्पा 2 की बंपर कामयाबी ने अल्लू अर्जुन को इंडस्ट्री में एक ब्रैंड के तौर पर स्टैबलिश किया है. दरअसल अल्लू अर्जुन ने सन पिक्चर्स के साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट ए 6 के लिए एक डील साइन की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्रोजेक्ट के लिए अल्लू अर्जुन ने 175 करोड़ की डील की है. साथ ही मुनाफे में 15 फीसदी अलग से...फिल्म इंडस्ट्री के लिए इतनी बड़ी डील अबतक किसी एक्टर ने नहीं की है. इस फिल्म का निर्देशन साउथ के जाने माने डायरेक्टर एटली करेंगे.