scorecardresearch

Kalki 2989 AD: भरी महफिल में प्रोड्यूसर का पैर छुते दिखे अमिताभ बच्चन, खरीदी Kalki 2989 AD की पहली टिकट

600 करोड़ के बजट में बनी नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' 27 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी. बुधवार 19 जून को इस मूवी का एक प्री-रिलीज इवेंट रखा गया. जिसमें सभी सितारे पहुंचे. 'कल्कि 2898 एडी' के इवेंट में दीपिका पादुकोण, कमल हासन, अमिताभ बच्चन और प्रभास, चारों एक साथ एक फ्रेम में दिखाई दिए, जिसके बाद तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सभी ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और अपने किरदार के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी साझा की. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने फिल्म के निर्माता अश्विनी दत्त के पैर छूकर उनके सभी प्रयासों की सराहना की.

On June 19, a pre-release event of the movie 'Kalki 2898 AD' was held. All the stars attended the event. During this, Amitabh Bachchan touched the feet of the film's producer Ashwini Dutt and appreciated all his efforts.