scorecardresearch

Amruta Fadnavis: अमृता फडणवीस ने 'मारो देव बापू सेवालाल' गाने में दिखाई बंजारा समाज की झलक, देखिए खास बातचीत

Amruta Fadnavis: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस, जो ना केवल एक बैंकर हैं, बल्कि सोशल एक्टिविस्ट के साथ सिंगर भी हैं. उन्होंने अपनी आवाज और एक्टिंग कॉम्बिनेशन दिखाते हुए एक नया गाना रिलीज किया, जिसमें वो बंजारा बनी नजर आ रही हैं. हाल में उनका एक और गाना आया है, जिसके बोल हैं ‘मारो देव बापू सेवालाल’. इसे टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया और इसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. तो चलिये आपकी खास मुलाकात करवाते हैं अमृता फडणवीस से.