आज मशहूर अभिनेता बलराज साहनी की पुण्यतिथि है. वो आज ही के दिन 13 अप्रैल 1973 को हम सबसे दूर चले गए थे. उनका जन्म एक मई 1913 को पाकिस्तान के रावलपिंडी में हुआ था. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत आज़ादी से एक साल पहले 1946 में की थी. इसके बाद फ़िल्म गुड़िया, काबुलीवाला और वक़्त जैसी फ़िल्मों से भी उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. बलराज साहनी ने उस दौर की सभी बड़ी अभिनेत्रियों के साथ काम किया. इनमें मीना कुमारी, नरगिस और नूतन समेत कई अभिनेत्रियां शामिल रहीं. बलराज साहनी ने अपने कई इंटरव्यू में बताया था कि वो बनना तो साहित्यकार चाहते थे.
Today is the death anniversary of famous actor Balraj Sahni. On this day, 13 April 1973, he had gone far away from all of us. He was born on May 1, 1913 in Rawalpindi, Pakistan. He started his film career in 1946, a year before independence. After this, he also made his own identity with films like Gudiya, Kabuliwala and Waqt. Balraj Sahni worked with all the big actresses of that era. Many actresses including Meena Kumari, Nargis and Nutan were involved in these. Balraj Sahni had told in many of his interviews that he wanted to become a writer.