scorecardresearch

स्पोर्ट्स के मंच पर एंटरटेनमेंट का तड़का ! आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की मचअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर कल IPL 2022 के फिनाले इंवेंट के बीच रिलीज किया गया. आपको बता दें कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फिल्म का ट्रेलर वर्ल्ड टेलीविजन प्लेटफॉर्म पर स्पोर्ट्स इवेंट के साथ लॉन्च किया गया.  चलिए जानते हैं कैसा है फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर और इस बार अपने फैन्स के लिए क्या खास लेकर आ रहे हैं आमिर....

The trailer of Bollywood actor Aamir Khan's much-awaited film Lal Singh Chaddha was released yesterday amid the finale event of IPL 2022. Let us tell you that this is the first time in history that the trailer of a film was launched along with a sports event on the world television platform. Let's know how is the trailer of the film Lal Singh Chaddha and what special is Aamir bringing for his fans this time.