scorecardresearch

Naseeruddin Shah Birthday: 73 साल के हुए अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, देखें मनोरंजन से जुड़ी बड़ी खबरें

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह 73 साल के हो गए. नसीरुद्दीन शाह की पहचान बॉलीवुड में शानदार अभिनेता के तौर पर होती है. 1950 में को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जन्मे नसीरुद्दीन शुरू से ही एक्टिंग मं दिलचस्पी रखते थे. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने दिल्ली आकर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया और पिता के खिलाफ जाकर बॉलीवुड में कदम रखा और खुजद को साबित भी किया. 'डर्टी पिक्चर', 'ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा', 'सरफ़रोश', 'मोहरा', 'मासूम', 'उमराव जान' जैसी तमाम फिल्मों में नसीरुद्दीन ने अपनी शानदार एक्टिंग का लोहा मनवाया.

Actor Naseeruddin Shah turned 73. Naseeruddin Shah is recognized as a brilliant actor in Bollywood. Born in 1950 in Barabanki, Uttar Pradesh, Naseeruddin was interested in acting from the beginning. After graduating from Aligarh Muslim University, he came to Delhi and took admission in National School of Drama and went against his father and entered Bollywood and proved himself. In many films like 'Dirty Picture', 'Zindagi Na Milegi Dobara', 'Sarfarosh', 'Mohra', 'Masoom', 'Umrao Jaan', Naseeruddin proved his brilliant acting.