बॉलीवुड में ए आई का आगमन: 'नाईशा' फिल्म के निर्माता विवेक आंचलिया ने पहली ए आई फीचर फिल्म बनाई है. इस फिल्म में एक्टर्स से लेकर लोकेशन और एक्शन सीन्स तक सब कुछ ए आई से तैयार किया गया है. 70 मिनट की इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फिल्म में एक बंगाली-मीसो लड़की नशा और एक विद्रोही रैपर जैन की कहानी दिखाई गई है. निर्माता का मानना है कि यह फिल्म बॉलीवुड में ए आई के इस्तेमाल का एक नया अध्याय शुरू करेगी.