scorecardresearch

फिल्म 'Fighter' की रिलीज से पहले Tirupati Mandir पहुंचीं Deepika Padukone, देखें मनोरंजन से जुड़ी बड़ी खबरें

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किये और उनका आशीर्वाद लिया. दीपिका तिरुमाला के तिरुपति मंदिर में गुरुवार की शाम को पहुंची थीं. इस दौरान उनकी बहन अनीशा पादुकोण भी उनके साथ थीं. बताया जा रहा है कि भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए वो मंदिर मार्ग पर बने अलीपिरी फुटपाथ पर आम भक्तों के साथ करीब ढाई घंटे पैदल चली. दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है इसमें पहली बार पर्दे पर ऋतिक रौशन के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी.

Actress Deepika Padukone visited Lord Venkateshwara at Tirupati temple in Andhra Pradesh and took his blessings. Deepika reached Tirupati temple of Tirumala on Thursday evening. During this time his sister Anisha Padukone was also with him.