रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' सीजन 9 ने दर्शकों का खूब प्यार लूटा. शो के ग्रैंड फिनाले में कंटेस्टेंट्स ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. इस बार 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के विनर बीटबॉक्सर दिव्यांश कचोलिया और बांसुरीवादक मनुराज सिंह राजपूत रहे. इशिता फर्स्ट रनर अप रहीं. देखिए खास झलक.