आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘ड्रीम गर्ल-2’ की रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में आज वो इंतजार खत्म हो गया है. आज यानी कि 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में इस मूवी को रिलीज कर दिया गया. फिल्म में आयुष्मान खुराना के पूजा वाले अवतार का हर कोई दीवाना है. पिछली फिल्म ड्रीम गर्ल की तरह इस बार भी पूजा अपनी खूबसूरती और मीठी आवाज से कई लड़कोंअपने फैंस का दिल चुराने वाली है. फिल्म विशेषज्ञों की माने तो पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9 से 10 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है. ऐसे में बताया जा रहा था की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 2 करोड़ टिकट बेची हैं. अब देखना मजेदार होगा की क्या ड्रीम गर्ल 2 पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म गदर 2 और ओएमजी 2 को पछाड़ पाएगी या नहीं.
Ayushmann Khurrana and Ananya Pandey's most awaited film 'Dream Girl-2' was released in theaters on August 25, 2023. The film has sold 2 crore tickets in advance booking. Now it will be interesting to see whether Dream Girl 2 will be able to beat the recently released films Gadar 2 and OMG 2 or not.