scorecardresearch

DID: लता मंगेशकर को याद कर रो पड़ीं आशा भोसले, बोलीं-बहुत मिस करते हैं

रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' इन दिनों दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. इस शो में देशभर से लोग अपना टैलेंट दिखाने आते हैं. डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स में इस बार आशा भोसले खास मेहमान बनकर आ रहीं हैं. इस एपिसोड के दौरान लता दीदी को याद करके आशा भोसले की आंखें नम हो गईं. देखें एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी बड़ी खबरें.