scorecardresearch

Farhan Akhtar ने अपनी नई फिल्म Don 3 में Ranveer Singh को दिया लीड रोल, फर्स्ट लुक आया सामने

न्यूज पथ पर अब सोशल अड्डा पर थोड़ा रुकते हैं और आज के मुद्दे पर लोगों की राय जानते हैं. सोशल अड्डा में आज बात बॉलीवुड के नए डॉन की हो रही है. डायरेक्टर फरहान अख्तर ने अपनी नई फिल्म डॉन 3 में रणवीर सिंह को लीड रोल दिया है. और उम्मीद जताई है कि अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की तरह रणवीर सिंह को भी डॉन के किरदार में उतना ही पसंद किया जाएगा.

Now on the news path, let's stop for a while on social adda and know the opinion of the people on today's issue. Today in Social Adda we are talking about the new don of Bollywood. Director Farhan Akhtar has given the lead role to Ranveer Singh in his new film Don 3.