फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स'को फिल्म फेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्हें कोई फिल्म फेयर अवॉर्ड नहीं चाहिए. उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया.
The film 'The Kashmir Files' has been nominated for the Filmfare Award, but the film's director Vivek Agnihotri said in a social media post that he does not want any Filmfare Award. His film 'The Kashmir Files' was nominated in 7 categories at the 68th Filmfare Awards.