scorecardresearch

संगीत के क्षेत्र में भारत के लिए शानदार खबर, संगीतकार A R Rahman ने जीता Hollywood Music in Media Awards 2024

संगीत के क्षेत्र में भारत के लिए एक शानदार खबर आई है. देश के मशहूर संगीतकार ए आर रहमान ने प्रतिष्ठित हॉलीवुड म्यूजिक इन मीडिया अवार्ड्स 2024 जीता है. लॉस एंजिल्स में आयोजित भव्य समारोह में रहमान ने फौरन language फिल्म कैटेगरी में 'आदुजीविथम : द गोट लाइफ' के बैकग्राउंड स्कोर के लिए सम्मानित किया गया.