नवरात्र के दौरान पूरे गुजरात में गरबा और डांडिया की धूम देखने को मिलती है. सूरत में भी नवरात्र से पहले खासतौर से युवा वर्ग इसकी प्रैक्टिस में जुटा है और तैयारियों में जुटी अलग-अलग टोलियों में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लग रही है. सूरत में गरबा-डांडिया की तैयारी के लिए बाकायदा क्लासेज लग रही हैं जिनमें नौजवानों की भीड़ जुट रही है. यहां गुजराती लोकगीतों पर लोग गरबा के अलग अलग स्टेप्स की प्रैक्टिस कर रहे हैं ताकि नवरात्र के दौरान जमकर धमाल मचा सकें. गरबा-डांडिया के आयोजन के कारण गुजरात में नवरात्र की अलग ही रौनक दिखती है.
Youth started practicing dance before Navratri in Gujarat. See what Gujarati says about the Garba dandiya preparations.