सिल्वर स्क्रीन पर 'फाइटर’ धूम मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ऋतिक-दीपिका की जोड़ी को भारत नहीं बल्कि 'वर्ल्ड वाइड' दर्शकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है. कलेक्शन के मामले में फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. वर्ल्ड वाइड' हुए फिल्म के काराबोर ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
'Fighter' is making waves on the silver screen. The film is making huge profits at the box office. Hrithik-Deepika pair is getting great response from the audience not only in India but 'world wide'. In terms of collections, the film is making new records every day. The film's 'World Wide' business has broken all records.