scorecardresearch

Sahitya Aaj Tak Delhi 2024: साहित्य के मंच पर हास्य कवि सम्मेलन, सुरेंद्र शर्मा और अरुण जैमिनी समेत सभी कवियों ने बांधा समां

'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे द‍िन मंच पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस दौरान हास्य कलाकार सुरेंद्र शर्मा समेच कई कवियों की मौजूदगी रही. जहां सभी कवियों ने सबको जमकर गुदगुदाया. लोगों को उनका व्यंग्य बहुत पसंद आया.