IIFA 2025: जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स 2025 की ग्रैंड नाइट में बॉलीवुड सितारों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस से रंग जमाया. बॉलीवुड की तमाम हस्तियां इस समारोह में शामिल हुई हैं. इस बार का आईफा अवॉर्ड्स इसलिए भी खास रहा क्योंकि IIFA ने 25 साल पूरे किए. शुरुआत प्रेस कॉन्फ्रेंस से हुई. जिसमें आईफा के मंच पर सेलिब्रिटीज एक साथ नजर आए. एक तरफ बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी करीना शाहीद मंच पर एक साथ दिखे तो दूसरी तरफ मंच पर कार्तिक आर्यन बॉक्सिंग करते दिखे.