scorecardresearch

Indie Music Concert: बारिश के सुरों में लगा संगीत का तड़का! दिल्ली में आयोजित हुआ इंडी म्यूज़िक कॉन्सर्ट, ये सितारे रहे मौजूद

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में बारिश के बीच शनिवार शाम सुरों की महफिल सजी. इंडीम्यूजिक कंसर्ट में कई कलाकारों ने तराने छेड़े. इस कंसर्ट में लाइव बैंड्स की प्रस्तुति ने संगीत प्रेमियों का दिल जीता. इंडीम्यूजिक कंसर्ट में नालायक बैंड के साहिल सैमुअल और अनुव जैन सहित कई सितारों ने परफॉर्म किया.