scorecardresearch

The Kapil Sharma Show: जब कपिल ने रकुल प्रीत के साथ किया फ्लर्ट तो अजय देवगन ने ऐसे किया रीऐक्ट

'द कपिल शर्मा शो' देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी लोकप्रिय शो है. हर कोई इसके नए एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करता है. इस शो ने लोगों के दिलों में खास जगह बना रखी है. 'द कपिल शर्मा शो' के अगले एपिसोड में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह समेत 'रनवे 34' के अन्य सितारे नजर आने वाले हैं. इस एपिसोड में कपिल शर्मा रकुल प्रीत से मजे लेते नजर आएंगे. देखिए खास झलक.