आज मशहूर परवीन बाबी का जन्मदिन है. उनका जन्म 4 अप्रैल 1954 को गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 70 के दशक में की थी. इसके बाद उन्होंने दीवार, अमर अकबर एंथनी और नमक हलाल समेत कई फ़िल्मों में काम किया. इस दौरान उनका ग्लैमरस स्टाइल काफ़ी सुर्ख़ियों में रहा. 70 और 80 के दशक में वो फ़िल्मी जगत में एक बड़ा नाम थीं...यही वजह रही कि उस समय परवीन बाबी को टाइम मैगज़ीन के कवर पर भी जगह मिली. तो आइए आज आपको छोड़ जाते हैं, उन्हीं की फ़िल्म के इस लोकप्रिय गीत के साथ
Today is the birthday of famous Parveen Babi. He was born on 4 April 1954 in Junagadh, Gujarat. He started his film career in the year 70s. After this he worked in many films including Deewaar, Amar Akbar Anthony and Namak Halal. During this her glamorous style was in limelight.