सिल्वर स्क्रीन पर एक छत्र राज करने वाली माधुरी दीक्षित अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाली हैं. माधुरी नेटफ्लिक्स पर 'द फेम गेम्स' में नजर आएंगी. माधुरी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे संजय कपूर. अपने ओटीटी डेब्यू पर माधुरी ने हम से खास बात की. देखें वीडियो.
Madhuri Dixit is now going to debut on the OTT platform. Madhuri will be seen in 'The Fame Games' on Netflix. Sanjay Kapoor will be seen sharing the screen with Madhuri. Madhuri had a special talk with us on her OTT debut.