'कहते हैं कि किस्मत भी उनका साथ देती है, जिनमें कुछ कर गुजरने की हिम्मत होती है' कुछ ऐसा ही हुआ है मुंबई के धारावी में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली 14 साल की मलीशा खारवा के साथ. वो मलीशा खारवा जिन्हे आज स्लम प्रिंसेस ऑफ इंडिया भी कहा जाता है. मलीशा खारवा ने खुले आसमान में अपने पंख सिर्फ फैलाए नहीं बल्कि उन पंख से ऊंची उड़ान का जो सपना देखा था वो भी अब पूरा हो चुका है.
'It is said that luck also favors those who dare to do something' Something similar happened with 14-year-old Malisha Kharwa, who lives in a slum in Dharavi, Mumbai. That Malisha Kharwa who is also called Slum Princess of India today. Malisha Kharwa not only spread her wings in the open sky, but the dream of flying high with those wings has also been fulfilled now.