मनोज बाजपेयी अपनी अपकमिंग फिल्म जोरम की प्रमोशन को लेकर बिजी हैं. इस फिल्म में मनोज वाजपेयी एक मजदूर बाप का संघर्ष पर्दे पर उतार रहे हैं. कई फिल्म फेस्टिवल में जोरम वाहवाही लूट चुकी है. फिल्म में मनोज वाजपेयी की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म की प्रमोशन के दौरान मनोज बाजपेयी मीडिया से मुखातिब हुए और बेबाकी से सभी सवालों के जवाब दिए.
Manoj Bajpayee is busy with the promotion of his upcoming film Zoram. In this film, Manoj Bajpayee is portraying the struggle of a laborer father on screen. Zoram has won accolades in many film festivals.