scorecardresearch

Instagram Viral Video: मोनालिसा का हास्य भरा इंस्टा रील.. नागिन देखना और पड़ोसन की साड़ी पर टिप्पणी..देखिए वीडियो

मोनालिसा ने अपने फैंस को हंसाने के लिए एक मजेदार इंस्टा रील शेयर किया. इसमें उन्होंने एक मजाकिया बातचीत दिखाई जिसमें वे नागिन सीरियल देखने और अपनी पड़ोसन के बारे में बात कर रही हैं. रील में मोना अपनी पड़ोसन के टैटू को नागिन का दाग समझ लेती हैं, जिससे एक हास्यास्पद स्थिति बन जाती है. अंत में वे कहती हैं कि वे अपनी गलती भी नहीं मानतीं. देखिए वायरल वीडियो.