scorecardresearch

Ravi Kishan की नई फिल्म Mahadev Ka Gorakhpur का मोशन पोस्टर जारी, देखिए फिल्म जगत की बड़ी खबरें

अभिनेता और सांसद रवि किशन की नई फिल्म होगी 'महादेव का गोरखपुर' इसका मोशन पोस्टर जारी हो गया है. टीजर 12 जनवरी को गोरखपुर महोत्सव में एक समारोह के दौरान रिलीज़ किया जाएगा. इस फिल्म का निर्देशन राजेश मोहनन कर रहे हैं. इसमें रवि किशन लीड रोल में होंगे. ये फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, भोजपुरी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ में रिलीज होगी.

The motion poster of actor and MP Ravi Kishan's new film 'Mahadev Ka Gorakhpur' has been released. The teaser will be released on January 12 during a function at Gorakhpur Mahotsav. Rajesh Mohanan is directing this film