scorecardresearch

क्या आर्यन-अनन्या की वॉट्सऐप चैट को सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया जा सकता है?

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी की जांच वॉट्सऐप चैट के आधार पर आगे बढ़ रही है. आर्यन की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी को जो वॉट्सऐप चैट हाथ लगे, उनके आधार पर दावा किया गया कि आर्यन ड्रग्स का धंधा करने वालों के लगातार संपर्क में था. जांच आगे बढ़ी तो आर्यन के वॉट्सऐप चैट में अनन्या पांडे का नाम आया. एनसीबी इस मामले में अनन्या पांडे से दो दिन पूछताछ कर चुकी है लेकिन आर्यन और अनन्या के बीच वॉट्सऐप पर हुई चैटिंग बताती है कि दोनों अक्सर ड्रग्स को लेकर बात करते थे. लेकिन इन सबके के बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या वॉट्सऐप चैट को सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया जा सकता है? देखिए ये रिपोर्ट.

The NCB's investigation into the Mumbai cruise ship drug case is proceeding on the basis of WhatsApp chat between Ananya Panday and Aryan Khan. The question is, are WhatsApp chats admissible as evidence in court? Watch this video to know.