चलते चलते आज का गीत. आज सिनेमा जगत के दिग्गज संगीतकार सी रामचंद्र की जयंती है. सी रामचंद्र की एक बड़ी पहचान ये है कि उन्होंने कवि प्रदीप के लिखे 'ऐ मेरे वतन के लोगो' जैसे कालजयी गीत की धुन तैयार की थी, जिसे पहली बार लता मंगेशकर ने दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में 27 जनवरी, 1963 को हुए समारोह में गाया था. पचास और साठ के दशक में कई ऐतिहासिक फिल्मों में संगीत देने वाले सी रामचंद्र हिंदी सिनेमा के पहले संगीतकार थे, जिन्होंने अपनी धुनों में वेस्टर्न म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट्स का प्रयोग किया. उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर साल 1951 में आई फिल्म अलबेला के इस लोकप्रिय गीत के साथ आपको छोड़ जाते हैं.
Chalte Chalte today's song. Today is the birth anniversary of veteran music composer C Ramchandra. A great identity of C. Ramchandra is that he composed the tune of the classic song like 'Aye Mere Watan Ke Logo' written by poet Pradeep,