सोशल मीडिया और OTT प्लेटफॉर्म पर कॉमेडी के नाम पर परोसे जा रहे अश्लील कंटेंट की, जिसको लेकर हाल ही बड़ा विवाद सामने आया. ऐसे में अब केंद्र सरकार ने OTT प्लेटफॉर्म को फिर से सख्त हिदायत दी है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने OTT प्लेटफार्म को लेकर एक ताजा गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत सभी प्लेटफॉर्म को कंटेंट नियमों का सख्ती से पालन करने और अश्लील या पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाने से परहेज करने की हिदायत दी गई है. मंत्रालय ने कहा है कि उसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अनुचित कंटेंट के बारे में चिंताओं को लेकर संसद सदस्यों, वैधानिक निकायों और जनता से कई शिकायतें मिली हैं. IT नियमों के मुताबिक, OTT पर प्रतिबंधित कंटेट परोसना मना है और उन्हें अपने कंटेंट के लिए आयु-आधारित क्लासिफिकेशन लागू करना होगा.