आज 23 मार्च को शहीदी दिवस है. शहीदी दिवस आज़ादी की लड़ाई के नायकों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की याद में मनाया जाता है. इसी दिन उन्हें अंग्रेज़ों ने साल 1931 में फांसी की सज़ा दी थी. आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है. इन महान नायकों की क़ुर्बानी को फ़िल्मों के ज़रिए भी दिखाया गया है. तो आइए आज आपको छोड़ जाते हैं. इन्हीं क्रांतिकारियों पर बनी एक फ़िल्म के गाने के साथ.
Today 23 March is Martyrdom Day. Martyrdom Day is celebrated in the memory of freedom fighters Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev. On this day he was hanged by the British in the year 1931.