scorecardresearch

Oppenheimer Gita Connection: 21 को बड़े पर्दे पर 'ओपेनहाइमर', जानिए फिल्म का क्या है गीता से कनेक्शन?

21 जुलाई को 'ओपेनहाइमर' दुनियाभर के सिनेमाघरों में आ रही है. ये फिल्म अमेरिका के फेमस वैज्ञानिक जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी पर बनी है. फिल्म की कहानी परमाणु बम के आविष्कार के इर्द गिर्द घूमती है.जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर को फादर ऑफ एटम बम भी कहा जाता है.लेकिन इस वक्त चर्चा ओपेनहाइमर के भगवत गीता कनेक्शन की भी हो रही है.

On July 21, 'Oppenheimer' is coming to theaters worldwide. This film is based on the life of America's famous scientist Julius Robert Oppenheimer. The story of the film revolves around the invention of the atomic bomb. J. Robert Oppenheimer is also known as the Father of Atom Bomb. Watch the Video to know more.